ANSH TECHNICAL
ABOUT US PAGE
हैलो दोस्तों TECHNICAL ANSH मे आपका स्वागत है । आज हम जानेंगे की ABOUT US पेज क्या है AUR यह हमारे ब्लॉग के लिए क्यू जरूरी है ।
BLOG मे ABOUT US पेज बनाना बहुत जरूरी होता है क्युकी जब रीडर हमारे ब्लॉग पे आता हैं तो वो सबसे पहले हमारे ABOUT US पेज देखता है क्युकी इसमे हमारे ब्लॉग की जानकारी होती है।
ABOUT US पेज लगाने से हमारे ब्लॉग 10% VIEWS बढ़ जाते है ब्लॉग का STATUS देखकर क्युकी जब भी कोई VISITER आपके पेज पे आता है तो वो आपके पेज के बारे मे जानना चाहता है आपका ब्लॉग कैसा है, आपके ब्लॉग पर किस TYPE के कंटेन्ट है और कब बना है सब पता चलता है हमारे ABOUT US पेज से।
आप ONLINE के किसी भी WEBSITE को चेक कर सकते हो सबका एक ABOUT US पेज होता है EX- आप FACEBOOK, TWITTER, GOOGLE PLUS...इन सब पे भी ABOUT US पेज बनाने का ऑप्शन दिया होता है।
ABOUT US पेज क्या है ?
ABOUT US पे' ज बनाने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की ABOUT US पेज क्या HAI ?
ABOUT US पेज show करने का मतलब ये है की आप अपने रीडर को बताना चाहते है की इस ब्लॉग का OWNER कौन है,यह ब्लॉग किस टाइप का है, ब्लॉग मे किस टाइप के कंटेन्ट है, ब्लॉग बनाने का मकसद क्या है, ये ब्लॉग कब बनाया गया है...ABOUT US पेज मे इन सब की जानकारी होती है।
ABOUT US पेज के बिना आप ADSENSE के लिए भी APPLY नहीं कर सकते, अगर आप बिना ABOUT US पेज के ADSENSE के लिए अप्लाइ करते है तो AAPKA ब्लॉग GOOGLE ADSENSE के लिए रिजेक्ट भी हो सकता है।
अपने ब्लॉग के लिए ABOUT US पेज कैसे बनाए
ABOUT US पेज बनाने के लिए..........
1. सबसे पहले GOOGLE CHROME ओपन करे और सर्च करे 'ABOUT US PAGE GENERATOR' तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा
2. अब आपको सबसे पहले LINK पे CLICK करना है तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा
3. अब आपको GET STARTED NOW पे क्लिक करना HAI या पेज को SCROLL DOWN करना है तो आपके सामने कुछ ESA SCREEN दिखेगा
4. अब आपको COMPANY LEGAL NAME मे अपने BLOG का FULL NAME डालना है और उसके NICHE आपको अपना EMAI डालना है
5. उसके बाद SEE YOUR PAGE NOW पे CLICK करना है
6. तो आपके सामने कुछ इस तरह का INTERFACE ओपन होगा
7. अब आपको फिर से SEE YOUR PAGE NOW पे क्लिक करना है या पेज को SCROLL DOWN करे तो आपके सामने कुछ इस तरह का INTERFACE दिखेगा
8. अब आप अपने अनुसार SHORT, MEDIUM OR LONG जैसा आपको अच्छा लगे अपने अनुसार सिलेक्ट कर ले और फिर COPY TO CLIPBOARD पे क्लिक करके इसे कॉपी कर ले।
9. अब आप अपने ब्लॉग के DASHBOARD पे जाए और PAGES पे क्लिक करके न्यू पेज ओपन कर ले और TITEL मे ABOUT US लिखकर नीचे आपने जो कॉपी किया था उसे PASTE कर दे और फिर उसे पब्लिश कर दे, अब आपका ABOUT US पेज बनकर रेडी हो गया है
तो फ़्रेंड्स अब आप समझ गए होंगे ब्लॉग के अबाउट उस पेज कितना अहमियत रखता है और इसे बनाना क्यू जरूरी है, तथा आप ये व सिख गए होंगे की ABOUT उस पेज कैसे बनाते है, अगर आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया हो तों इसे फॉलो जरूर करे साथ मे कमेन्ट करके ये भी बताए की आपको ये जानकारी कैसे लगी।
0 टिप्पणियाँ