ब्लॉग कैसे बनाए ? फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए
इंटरनेट की दुनिया मे ब्लॉगिंग सबसे अच्छा उदाहरण है पैसा कमाने का , क्या आप भी अपना ब्लॉग और वेबसाईट बनाकर पैसे कमाना चाहते है ? तो आज हम आपको बताएंगे की फ्री मे ब्लॉग ओर वेबसाईट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है .
बहुत सारे ऐसे भी ब्लॉगर है जिन्होंने पार्ट टाइम ब्लॉगिंग स्टार्ट किया था लेकिन आज वो ब्लॉगिंग से इतना कमा लेते है की उन्हे जॉब की जरूरत ही नहीं है | क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसी वेबसाईट है जहा income की कोई लिमिट नहीं है यहाँ आप लाखों रुपये महीने के कमा सकते है ।
फ्री ब्लॉग और वेबसाईट बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफॉर्म है लेकिन blogger.com इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जहां आप फ्री और प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है लेकिन उससे पहले आपको ये जानना होगा की ब्लॉग क्या है और यह कैसे काम करता है ।
ब्लॉग क्या है ? यह कैसे काम करता है ?
जब हम गूगल पे कुछ भी सर्च करते है तो हमे बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते है जिसे ब्लॉग कहा जाता है, और उसे लिखने वाले हम और आप जैसे लोग ही होते है, जो उस ब्लॉग को लिखता है उसे ब्लॉगर कहते है, जो अपना knowledge शेयर करके लोगों की हेल्प करते है और पैसे कमाते है।
फ्री ब्लॉग और वेबसाईट कैसे बनाए स्टेप बाइ स्टेप
ब्लॉग बनाने के लिए आप कंप्युटर या मोबाईल किसी भी चीज का use कर सकते है, ब्लॉग और वेबसाईट बनाना बहुत ही आसान है, और आप भी फ्री ब्लॉग or वेबसाईट बनाकर अपने blogging career की शुरुआत आसानी से कर सकते है
blogger और wordpress यह फ्री ब्लॉग or वेबसाईट बनाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है ।
blogger.com पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ?
blogger.com ये फ्री ब्लॉग बनाने के लिए काफी ज्यादा पोपुलर है यह गूगल का ही product है जो ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है ।
1. सबसे पहने आपको गूगल पर जाकर www.google.com सर्च करना होगा
2. उसके बाद आपको अपने जीमेल से shin up करना होगा
3. फिर आप क्रीऐट ब्लॉग पर क्लिक करे
4. तो फिर कुछ इस टाइप का interface ओपन होगा
6. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का INTERFACE ओपन होगा
7. इसमे आपको अपने ब्लॉग के लिए 'URL' choose करना होगा कुछ भी जो आपके 'TITLE' से रिलेटेड हो example आपने आपने अपने ब्लॉग का 'TITLE' AR MOTIVATION रखा तो आपको अपना 'URL' armotivation.... एसा कुछ रख सकते हो
8. और इसके बाद SAVE बटन पर क्लिक करे आपका ब्लॉग रेडी हो गया है ।
अब आप अपने ब्लॉग पर POST लिख कर उसे उसे पब्लिश कर सकते और अपने ब्लॉग को गूगल adsense से जोड़कर पैसे कमा सकते हो
BLOGGING करने के फायदे क्या क्या है ?
अब हम बात करेंगे BLOGGING के फायदे क्या क्या है, ब्लॉगिंग करके हम किस तरह अपनी लाइफ को चेंज कर सकते है एण्ड किस तरह हम औरों से अलग बन सकते है।
BLOGGING के फायदे
1. हमे किसी के under रहकर काम करना नहीं होगा और हम खुद के बॉस होंगे
2. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का MAIN जरिया GOOGLE ADSENSE है जो की दुनिया की सबसे बड़ी COMPANY है और आप दुनिया की सबसे बड़ी COMPANY के साथ पार्ट्नर्शिप पर काम कर रहे हैं
3. आप कभी भी अपना काम कर सकते है इसके लिए कोई भी टाइम की LIMIT नहीं होगी और न ही कोई FIX टाइम जैसे आप किसी के UNDER मे रहकर काम करते है एस कोई पाबंधी नहीं होगी
4. अगर आप इसपे अच्छे से वर्क करे तो आप की INCOME कुछ ही दिनों मे एक नॉर्मल जॉब से काफी ज्यादा होगी
5. ब्लॉगिंग करने से आप इंटरनेट की दुनिया मे खुद को फेमस कर सकते है और साथ ही ब्लॉगिंग करने आपकी नालिज भी काफी ज्यादा बढ़ती है आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी होती है और इससे आपका ज्ञान बढ़त है
6. अगर आप खुद का छोटा स भी BUISNESS स्टार्ट करते है तो आपको काफी पैसों की जरूरत परती है लेकिन आप ब्लॉगिंग करके बिना पैसों के ही आप अपने अच्छे CAREER की शुरुवात कर सकते है ।
7. आप ब्लॉगिंग से google adsense के अलावा product sale, product review, affiliate marketting.. से व पैसे कमा सकते हो
तो फ़्रेंड्स I HOPE आप समझ गए होंगे आप किस तरह से बिना पैसे लगाए फ्री मे ब्लॉग बनाकर आप अपने अच्छे करिअर की शुरुवात कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ